पुलवामा हमले की बरसी पर पीएम ने ट्वीट कर शहीदों को याद किया

Update: 2020-02-14 05:11 GMT

पुलवामा हमले की बरसी पर पीएम ने ट्वीट कर लोगों को याद दिलाया आज ही के दिन पुलवामा में सेना के काफिले पर अटैक कर 40 से ज्यादा जवानों की शहादत हो गई थी जिसके जवाब में भारत ने बालाकोट में पहली बार एलओसी क्रॉस करके एयर स्ट्राइक किया।

https://twitter.com/narendramodi/status/1228171687792742401

पुलवामा हमला भारतीय इतिहास में एक टर्निंग प्वाइंट के कारण जाना जाएगा जब भारतीय सेना अपने सेविपरीत अटैकिंग मोड में आ गई है और अब दुश्मन के घर में घुसकर मारने का इंतजाम भी हो गया है।

भारतीय सेना में मोदी के आने के बाद काफी बदलाव आया है सेना जो पहले डिफेंसिव हुआ करती थी उसकी पॉलिसी अफेंसिव हो गई है और अब वह पहले स्टार्ट करने में भी कोताही नहीं कर रही है।

हालांकि बालाकोट में जिन आतंकवादियों को मारा गया था उसके बारे में भारतीय राजनीति में ही तरह-तरह की चर्चा होती रही है लेकिन आप समय यह है कि हम उन सारी चर्चाओं को भूलकर अपनी सेना और जवानों की हौसला अफजाई करें और पुलवामा मेंशहीद हुए सैनिकों के परिवारों को अपनाकर एक नया संदेश और नए भारत का निर्माण करने की तरफ हमें बढ़ना चाहिए।

Similar News