पीएम मोदी से आज मिलेंगी ममता बनर्जी, कई अहम मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

Update: 2019-09-18 13:52 GMT


Sthiti yadav
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज दिल्ली दौरे पर हैं और यहां वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने वाली हैं। ममता बनर्जी ने बताया कि इस मुलाकात में राज्य को मिलने वाला कोष उनके लिेए सबसे अहम मुद्दा है। इसके अलावा वो सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के विलय जैसे मुद्दों पर भी बात करेंगी। पश्चिम बंगाल के नाम को बदलने पर भी ममता बनर्जी बात करने वाली हैं। साथ ही संकट से जूझ रहे एयर इंडिया, बीएसएनएल और रेलवे का मुद्दा भी वो प्रधानमंत्री के सामने उठाने वाली हैं।
ममता बनर्जी ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी की उनकी यात्रा नियमित कामकाज का हिस्सा है। दोनों नेताओं के बीच मुलाकात को लेकर बने माहौल के बीच उनकी यह टिप्पणी आई है। हाल के आम चुनाव से ही उनके रिश्ते अच्छे नहीं है। राज्य सचिवालय के सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री की मुलाकात आज शाम साढ़े चार बजे होनी है।बनर्जी ने कहा, ‘‘इस बार मैं उस पैसे के बारे में बात करने जा रही हूं जो पश्चिम बंगाल को मिलना चाहिए। मैं पश्चिम बंगाल का नाम बदलने जैसे मुद्दे भी उठाऊंगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘संकट से जूझ रहे एयर इंडिया, बीएसएनएल और रेलवे का मुद्दा, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का विलय जैसे मुद्दों को उठाएंगी। इन लोगों (इन संगठनों के कर्मचारी) की सुनवाई जब कहीं नहीं हुई तो वे हमारे पास आए।’’
केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल का नाम बांग्ला करने के राज्य सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी देने से इनकार कर दिया था। केंद्र ने कहा था कि इस कदम के लिए संविधान संशोधन की आवश्यकता है। इसके बाद बनर्जी ने जुलाई में प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर मुद्दे को उठाया था और उनसे मामले में शीघ्रता बरतने की अपील की थी। बनर्जी ने मोदी के 69वें जन्मदिन पर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। बनर्जी और मोदी की पिछली मुलाकात 25 मई 2018 को शांतिनिकेतन में विश्व भारती विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में हुई थी।
--

Similar News