राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

Update: 2019-07-04 05:46 GMT

चुनावी हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए राहुल गांधी ने कहा कि पार्टी की ‘‘भविष्य के विकास’’ के लिए उनका इस्तीफा देना जरूरी था।
राहुल गांधी लोकसभा चुनाव के बाद से अपने इस्तीफे को लेकर बनी असमंजस की स्थिति और अटकलों पर विराम लगाते हुए बुधवार को त्यागपत्र की औपचारिक लिखित घोषणा कर दी और पार्टी को सुझाव दिया कि नया अध्यक्ष चुनने के लिए एक समूह गठित किया जाए क्योंकि उनके लिए यह उपयुक्त नहीं है कि वह इस प्रक्रिया में शामिल हों।राहुल ने कहा की पार्टी के पुनर्निर्माण के लिए कड़े फैसले लेने होंगे | इसलिए अध्यक्ष के तौर पर अपनी जिम्मेदारी की अनदेखी कर दुसरो को जवाबदेह ठहराना गलत होगा | राहुल गांधी ने चार पेज का इस्तीफा पत्र लिख ट्ववीट के जरिए सार्वजनिक किया |

Similar News