राजश्री -
बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम एक बार फिर एक्शन ड्रामा फिल्म 'सत्यमेव जयते' के सीक्वल में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 2018 में आई थी।जॉन ने मंगलवार को फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' का पहला पोस्टर शेयर किया। इसमें उनकी बेहतरीन बॉडी और सीने पर तिरंगा नजर आ रहा है।साथ ही बता दे की पोस्टर पर लिखा है, 'तन, मन, धन से बढ़कर जन, गण, मन।'दिव्या खोसला कुमार भी 'सत्यमेव जयते 2' से ऐक्टिंग में वापसी करेंगी।इस फिल्म का डायरेक्शन मिलाप जावेरी करेंगे।भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, मोनिषा आडवाणी, निखिल आडवाणी, मधु भोजवानी मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं।खबरों के मुताबिक फिल्म अगले साल 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती के मौके पर रिलीज होगी।