कोरोना संक्रमित जिले को तीन जोन में बांट कर होगी पुलिस की विशेष तैनाती

Update: 2020-04-15 13:59 GMT

रांची. झारखंड पुलिस कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने और लॉकडाउन के अवधि विस्तार को देखते हुए नई योजना बनाई है। जिस योजना के तहत प्रदेशभर में पुलिस की तैनाती होगी। योजना के तहत पुलिस जिले या शहर को तीन जोन ग्रीन, ऑरेंज और रेड में बांटेगा। अभी पुलिस शहर या जिले को जोन में बांट कर ड्यूटी नहीं दे रही है। मगर पुलिस की नई योजना के तहत जहां कोरोना का कोई मामला नहीं है, इसे ग्रीन जोन माना जाएगा। इसके साथ जहां अधिक मामले हैं, जैसे रांची में हिंदपीढी, ऐसे क्षेत्र को रेड जोन के तहत रखा जाएगा। बाकी जिले या शहर जहां कम मामले सामने आए हैं, वे ऑरेंज जोन के तहत आएंगे।

जोन के तहत ही 25 मार्च से 14 अप्रैल तक पूरे प्रदेश में पुलिस ने ड्यूटी दी। मगर अब जोन को कोरोना संक्रमण के आंकड़ों को देखते हुए निर्धारित किया जाएगा। 3 मई तक के लॉकडाउन में पुलिस और सख्ती से अपना काम करेगी। सड़कों पर बेवजह वाहन निकालने वालों पर तुरंत कार्रवाई करने, गाड़ी जब्त करने और लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी। जो अभी नहीं हो रहा था। मगर अब पुलिस बेवजह सड़कों पर घूमने वालों पर ऑन स्पाट कार्रवाई करेगी। वहीं एक जोन से दूसरे जोन में लोगों को आने जाने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी जाएगी।

Similar News