भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल सकेंगे वॉर्नर और पेसर सीन एबॉट

Update: 2020-12-23 08:15 GMT


ऑस्ट्रेलिया के ओपनर वॉर्नर और पेसर सीन एबॉट भारत के साथ मेलबर्न में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे। पहले ही भारत की तरफ से कप्तान विराट कोहली लीव लेकर भारत वापस जा चुके हैं। और अब टीम इंडिया के पेसर मोहम्मद शमी को भी डॉक्टरों ने 6 हफ्ते आराम करने की सलाह दी है। वे पहले टेस्ट के दौरान बैटिंग करते हुए चोटिल हो गए थे। जिसकी वजह से डॉक्टरो की सलाह से वे अब ये टेस्ट नहीं खेल पाएंगे। वहीं ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर और पेसर सीन एबॉट की बात करें तो वे लोग तीसरे टेस्ट के लिए टीम में शामिल किए जाएंगे। इन दोनों खिलाड़ियों का रिप्लेसमेंट नहीं दिया गया है। दोनों सिडनी में बायो- सिक्योर माहौल में रिकवर हो रहे थे। बाद में उन्हें मेलबर्न बुला लिया गया। वॉर्नर टीम इंडिया के साथ दूसरे वनडे के दौरान फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे। तीसरा टेस्ट 7 जनवरी से सिडनी जबकि चौथा टेस्ट 15 जनवरी से ब्रिस्बेन में होना है।

वहीं सूत्रों की माने तो मोहम्मद शमी इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट नहीं खेलेंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में घायल हुए मोहम्मद शमी इस सीरीज से तो बाहर हो ही चुके हैं। लेकिन खबरों की माने तो वे अब इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज का पहला टेस्ट भी नहीं खेल सकेंगे। इसका मुख्य कारण उनकी कलाई में हो रखा फ्रेक्चर है। जिसकी वजह से उन्हें 6 हफ्ते आराम की सलाह दी गई है। बीसीसीआई के एक अफसर ने कहा, "उनका पहले टेस्ट में खेलना संभव नहीं लगता। रिकवर होने में शमी को छह हफ्ते लगेंगे। प्लास्टर हटने के बाद वे एनसीए जाएंगे। इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट 5 फरवरी से चेन्नई में होगा।

अदिती गुप्ता

Similar News