मंडी शहर के 23 वर्षीय सोमेश राणा ने आइसीएन (आई कॉम्पीट नेचुरल) चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन गोल्ड मेडल और दो प्रो कार्ड हासिल कर नया रिकॉर्ड बनाया है। सब्जी विक्रेता भूप सिंह के बेटे सोमेश की यह उपलब्धि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का क्षण है।
27 से 29 नवंबर तक गोवा में आयोजित इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में दुनिया भर के 1200 बॉडी बिल्डरों ने हिस्सा लिया था। एमेच्योर कैटेगरी में सोमेश ने मैन फिजिक और मैन क्लासिक फिजिक में तीन गोल्ड अपने नाम किए। प्रोफेशनल कैटेगरी में अपने डेब्यू में उन्होंने ओवरऑल में तीसरा और दूसरा स्थान प्राप्त कर दो प्रो कार्ड भी जीते। इन प्रो कार्ड्स की बदौलत अब वे 2026 तक किसी भी वर्ल्ड चैंपियनशिप में हिस्सा ले सकेंगे।
पिछले आठ वर्षों से नेचुरल बॉडी बिल्डिंग का अभ्यास कर रहे सोमेश इस समय क्लब 55 जिम में ट्रेनिंग ले रहे हैं। मेडल जीतने के बाद जब वे मंडी लौटे, तो जिम में उनका जोरदार स्वागत हुआ। सोमेश का कहना है कि उनका अगला लक्ष्य किसी वर्ल्ड चैंपियनशिप में भाग लेकर देश और प्रदेश का नाम रोशन करना है।
आइसीएन एक अंतरराष्ट्रीय फेडरेशन है, जो केवल नेचुरल बॉडी बिल्डिंग और फिटनेस प्रतियोगिताओं का आयोजन करता है। इसमें वही खिलाड़ी हिस्सा ले सकते हैं जो बिना स्टेरॉयड या किसी भी अवैध सप्लीमेंट के अपनी बॉडी बनाते हैं। सभी प्रतिभागियों के कठोर टेस्ट होते हैं और किसी भी तरह की ड्रग्स का इस्तेमाल मिलने पर खिलाड़ी को तुरंत बाहर कर दिया जाता है।
सोमेश न केवल खुद नेचुरल बॉडी बिल्डिंग करते हैं, बल्कि युवाओं को भी स्टेरॉयड और नशे से दूर रहने की सलाह देते रहते हैं।
क्लब 55 जिम के फाउंडर अमित शर्मा, सोच फाउंडेशन के संस्थापक राजा सिंह मल्होत्रा और शहर के अन्य लोगों ने सोमेश को उनकी ऐतिहासिक सफलता के लिए बधाई दी। राजा सिंह मल्होत्रा ने कहा कि सोमेश जैसी प्रतिभाएं युवाओं के लिए प्रेरणा हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार से ऐसे खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए सहयोग देने की अपील भी की।