गोड्डा, 2 जनवरी
जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की हत्या का मामला प्रकाश में आया है। पहली घटना बोआरीजोर प्रखंड के मोहला गांव से आई है, जहां ग्राम प्रधान रही चंपा चौड़े (55)की बेरहमी से गला रेत कर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि वह अपने छोटी बहन के घर गई थी, जहां रात्रि में सोने के क्रम में उसकी गला रेत कर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना पर स्थानीय थाना प्रभारी नारायण तुबिद मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन में जुट गए हैं।
इसी तरह दूसरी घटना सरभंगा पंचायत के झगरूआ गांव की है, जहां नव वर्ष पर पिकनिक मनाने के क्रम में घूमने गई एक 14 वर्षीय लड़की का शव बरामद किया गया है। शक जताया जा रहा है कि कुछ मनचले युवकों द्वारा उसके साथ दुष्कर्म की घटना की गई है। मौके से लड़की का दुपट्टा एवं चप्पल भी बरामद किया गया है। साथ ही कुछ दूर पर पिकनिक मनाने के लिए ले जाए गए खाने-पीने के सामान एवं प्लेट भी बरामद किए गए हैं। घटना की सूचना के बाद महागामा पुलिस मौके पर पहुंची है। पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है।