याद किए गए पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री

Update: 2021-01-11 05:15 GMT

बेगूसराय, 11 जनवरी :प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनके 55 वें स्मृति दिवस पर सोमवार को श्रद्धापूर्वक याद किया गया। इस मौके पर शहीद सुखदेव सिंह समन्वय समिति की ओर से सुखदेव सभागार सर्वोदय नगर में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए नगर निगम के उप मेयर राजीव रंजन ने कहा कि जय जवान-जय किसान का नारा देने वाले भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री हमारे देश के ऐसे प्रधानमंत्री थे जो आजीवन साधारण वेश में रहकर जनता की सेवा करते रहे।

जदयू बुनकर प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अब्दुल हलीम, फिल्म अभिनेता अमिय कश्यप एवं महिला सेल के सचिव सुनीता देवी आदि ने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री ने हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई समेत तमाम वर्गों को साथ लेकर देश की राजनीति को अच्छे तरीके से चलाया और 1956 में रेल मंत्री रहते हुए एक रेल दुर्घटना की जिम्मेदारी लेते हुए नैतिकता के आधार पर इस्तीफा भी दे दिया था। आज वैसे इंसान को समाज भूलते जा रहे हैं। उन्होंने 1965 के युद्ध में पाकिस्तान को छुपने के लिए मजबूर करने में उनकी बड़ी भूमिका थी।


Similar News