केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आयुष्मान सीएपीएफ स्वास्थ्य सेवा योजना की शुरूआत की
गुवाहाटी (असम), 23 जनवरी: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने
शनिवार को आयुष्मान सीएपीएफ योजना शुरू की गई और कहा कि इससे लगभग 10 लाख का केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) के कर्मियों और उनके परिवार के कर्मचारी सदस्यों को फायदा होगा |अमित शाह ने कहा कि लॉन्च को शुरू करने के नेताजी की जयंती से बेहतर दिन नहीं हो सकता था |"नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने नारा दिया था तुम मुझे खून दो, और मैं तुम्हें दूंगा आजादी दूंगा '। यह नारा युवाओं में गूंजता है। इस योजना के तहत लाखों सीएपीएफ जवान और अधिकारी, और लगभग 50 लाख परिवार के सदस्य देश के 24,000 अस्पतालों में चिकित्सा लाभ लेने में सक्षम होंगे |
उन्होंने कहा कि नई योजना बहादुर सीएपीएफ कर्मियों के स्वास्थ्य के लिए शुरू की गई है|जो सीमाओं की रक्षा करते हैं और जिनके प्रयास लोगों को सुरक्षित महसूस कराने में योगदान करते हैं।इस स्कीम का उद्देश्य आयुष्मान योजना की सूची में शामिल अस्पतालों में कैशलेस और पेपरलेस मेडिकल ट्रीटमेंट प्रदान करना है। इस आयुष्मान CAPF योजना का लाभ देशभर के केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के जवानों और उनके परिवार को मिलागा, इस योजना के तहत उनकी स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच सुनिश्चित की जाएगी।