दिल्ली के गेस्ट हाउस में सिलेंडर ब्लास्ट, कोई हताहत नहीं

Update: 2021-01-25 04:30 GMT

नई दिल्ली 25 जनवरी :   राष्ट्रीय राजधानी का सराय क्षेत्र सोमवार को एक गेस्ट हाउस में दो एलपीजी सिलेंडरों में विस्फोट होने के बाद आग लग गई

मालिक का निवास और गेस्ट हाउस  निवास एक ही के दो अलग-अलग मंजिलों पर स्थित थे इमारत आग की लपटों को भांपने के लिए तीन फायर टेंडर मौके पर पहुंचे। कोई हताहत नहीं हुआ है


Similar News