करोड़ों डम्प फिर भी विकास कार्यों की रफ्तार सुस्त डीपीआरओ ने दी नोटिस

Update: 2021-12-16 17:11 GMT

क्षेत्र पंचायत में करोड़ों रुपए डम्प होने के बाद भी मोहनलालगंज समेत राजधानी के तीन ब्लाकों में विकास कार्यों की रफ्तार बेहद सुस्त है। पंचायतीराज विभाग के आंकड़ों की मानें तो इन ब्लाकों में अब तक सरकार से प्राप्त धनराशि का पांच से सात फीसदी ही विकास कार्यों पर खर्च किया जा सका है। विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के बाद पंचायतों में विकास कार्यों का चक्का जाम हो जाएगा। लिहाजा डीपीआरओ ने इन ब्लाक के बीडीओ को नोटिस जारी की है। केन्द्रीय वित्त से अनुदान की सुविधा दोबारा मिलने के बाद क्षेत्र पंचायतों में विकास कार्यों के लिए धनराशि बढ़ गई है। राजधानी के सभी ब्लाक में क्षेत्र पंचायतें राज्य वित्त और केन्द्रीय वित्त से करोड़ों रुपए का अनुदान प्राप्त कर रही हैं। लेकिन सरकार से मिल रही धनराशि को विकास कार्यों पर खर्च के मामले में मोहनलालगंज व सरोजनीनगर और काकोरी ब्लाक फिसड्डी साबित हो रहे हैं।


जिससे साफ है कि ब्लाक की ग्राम पंचायतों में मार्ग प्रकाश व नाले और सड़क की तमाम समस्याओं के बावजूद भी क्षेत्र पंचायतें आमजन की शिकायतां के निराकरण में दिलचस्पी नहीं ले रही हैं। चुनावी वर्ष में भी विकास कार्यों पर खर्च में पीछे रहने को लेकर शासन ने क्षेत्र पंचायतों को दी गई धनराशि और खर्च की समीक्षा कर गहरी नाराजगी जताई है। पंचायतीराज निदेशालय से जारी किए गए आंकड़ों को लेकर जिला पंचायतराज अधिकारी शाश्वत आनन्द सिंह ने सभी बीडीओ को पत्र लिखकर विकास कार्यों पर खर्च में खराब स्थिति को लेकर कड़ी आपत्ति जताई है। मोहनलालगंज में तो लम्बी-चौड़ी कार्ययोजना बनी होने के बावजूद भी विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाने में सुस्ती बरती जा रही है।

ब्लाक प्राप्त कुल धनराशि व्यय प्रतिशत

काकोरी 144.92 4.99

सरोजनीनगर 260.95 4.64

मोहनलालगंज 304.31 7.09 

Tags:    

Similar News