किराये के बकाया 8 लाख से अधिक का भुगतान न होने से नाराज मकान मालिक ने आज बाल विकास परियोजना कार्यालय हैदरगढ़ पर ताला लगाकर बंद कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हैदरगढ़ कस्बा स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय भवन बीते अगस्त 2011 से किराए पर है। पोखरा गांव निवासी मकान मालकिन श्यामा देवी ने बताया कि बीते दस वर्ष से अधिक का किराया सात हजार रुपये महीने के हिसाब से 8 लाख 53 हजार रुपये अभी तक नहीं मिला है। किराया न मिलने की शिकायत माह अक्टूबर में बाल विकास परियोजना अधिकारी से और माह नवंबर में डीएम से की थी, परन्तु किसी ने अभी तक संज्ञान में नहीं लिया है। विवश होकर हमें भवन में ताला जड़ना पड़ा।
मकान मालकिन श्यामा देवी ने बताया कि जब तक सक्षम अधिकारी द्वारा लिखित आश्वासन किराए के संबंध में नहीं दिया जाता तब तक ताला नहीं खोला जाएगा। वही जब इस संबंध में हैदरगढ़ सीडीपीओ हसन जहीर जैदी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मकान मालिक की शिकायत विभाग में आईजीआरएस से कर दी है। उनके स्तर से बजट पास हो गया है। पर, कोषागार में पैसा उपलब्ध न होने के कारण भुगतान नही हो सका है। पैसा उपलब्ध होते ही भुगतान कराया जाएगा