पुरवा गांव से महदोईया गांव तक 12 किलोमीटर रोड जगह जगह गहरे गड्ढों में तब्दील हो गया है आवागमन में ग्रामीण अत्यंत परेशान होते हैं शाम होते ही लोग जगह-जगह चोटिल हो जाते हैं।
सरकार द्वारा चलाया गया गड्ढा मुक्त अभियान अभी ग्रामीण अंचलों में सफल नहीं हो सका है जिसका उदाहरण मोहन मार्ग से पुरवा महदोइया मार्ग अपनी दुर्दशा को दर्शाता है।
भूलसी गांव और खड़ता गांव अटौरा गांव पहाड़पुर गांव दर्जनों गांव इस मार्ग से जुड़े है यही नहीं यह मार्ग लखनऊ सीमा से उन्नाव सीमा को भी जोड़ता है जिससे तमाम ग्रामीण उन्नाव सीमा के गांव के लोग इधर से मलिहाबाद और लखनऊ के लिए आवागमन करते हैं
क्षेत्र के संभ्रांत नागरिक विनय सिंह और जिला पंचायत सदस्य पार्वती देवी सहित दर्जनों लोगों ने शासन प्रशासन से अभिलंब मांग की है की पुरवा से मध्य मार्ग तक नया डामरीकरण कराया जाए जिससे लोगों को आवागमन में सहूलियत हो सके ।