डीएम ने उप निर्वाचन प्रधान एवं सदस्य ग्राम पंचायत हेतु नामित किए जोनल मजिस्ट्रेट व सेक्टर/स्टैटिक मजिस्ट्रेट
जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत)/जिला मजिस्ट्रेट आशुतोष निरंजन ने बताया है कि राज्य निर्वाचन आयोग, उ०प्र० द्वारा निर्धारित समय सारिणी के अनुसार जनपद में ब्लाक पथरदेवा अन्तर्गत 02 ग्राम पंचायत(नोनिया पट्टी एवं चकजगबन्धन उर्फ मिश्रौली) प्रधान तथा ब्लाक देसही देवरिया अन्तर्गत 01 सदस्य ग्राम पंचायत(पिपरा मदनगोपाल) के उपनिर्वाचन हेतु मतदान दिनांक 20 दिसम्बर, 2021 (पूर्वान्ह 08 बजे से अपरान्ह 05 बजे तक) को कराया जाना है। उन्होने मतदान को सकुशल, निष्पक्ष निर्विघ्न एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु जोनल मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर/स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती कर उन्हे निर्देशित किया है कि वे आवंटित मतदान केन्द्र/स्थल पर 19 दिसम्बर, 2021 को यह सुनिश्चित करेंगे कि कार्मिक अपने-अपने मतदान केन्द्र स्थल पर ससमय पहुँच जाये। साथ ही जोनल मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर /स्टैटिक मतदान मजिस्ट्रेट मतदान के दिन अपने आवंटित मतदान केन्द्र स्थलों पर स्वयं उपस्थित रहकर मतदान का कार्य शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करायेंगे तथा मतदान का प्रतिशत पूर्वान्ह 11 बजे, अपरान्ह 03, सायं 05 बजे एवं मतदान की समाप्ति पर जिला निर्वाचन कार्यालय (पंचायत एवं नगरीय निकाय) को प्रेषित करेंगे।
जिलाधिकारी श्री निरंजन ने नामित जोनल मजिस्ट्रेट व सेक्टर सेक्टर मजिस्ट्रेट के विवरण में बताया है कि उप जिलाधिकारी सदर सौरभ सिंह को जोनल एवं ब्लाक पथरदेवा अन्तर्गत ग्राम पंचायत नोनया पट्टी हेतु पशु चिकित्साधिकारी डा राजीव प्रजापति को व ग्राम पंचायत चकजगबन्धन उर्फ मिश्रौली हेतु सहायक निबंधन सहकारिता अजय कुमार को तथा देसही देवरिया ब्लाक अन्तर्गत ग्राम पंचायत पिपरा मदनगोपालहेतु सहायक चकबन्दी अधिकारी अशोक कुमार पाण्डेय को सेक्टर/स्टैटिक मजिस्ट्रेट के लिए नामित किया गया है। इसके अतिरिक्त आरक्षित हेतु जिला सेवायोजन अधिकारी वकील अहमद अंसारी अपर सांख्यिकी अधिकारी सतीश चन्द्र को नामित किया गया है।