जल निकासी कार्य परियोजना का डीएम ने किया शुभारम्भ

Update: 2022-01-05 15:55 GMT

देवरिया। नगरीय क्षेत्र देवरिया को जल जमाव से निजात दिलाये जाने के लिए शासन द्वारा मुख्यमंत्री घोषणा अन्तर्गत 41.33 करोड की परियोजना जल निकासी की व्यवस्था के लिए स्वीकृत की गयी, तत्क्रम में गत माह 28 नवंबर को जनपद आगमन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा इस परियोजना का शिलान्यास पूर्व में ही किया गया। 05 करोड की धनराशि अवमुक्त भी की गयी। कार्य परियोजनाओं के निर्माण की प्रक्रिया के लिए टेण्डरिंग आदि की कार्यवाही पूर्ण की गयी।

मुख्यमंत्री जी द्वारा शिलान्यास किए गए इस कार्य परियोजना के भौतिक रुप से कार्य करने की शुरुआत आज जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन द्वारा पुलिस लाइन स्थित मंदिर के निकट नारियल फोड कर किया गया तथा कार्य दायी संस्था जल निगम विभाग के अधिशासी अभिंयता प्रदीप चौरसिया से इस कार्य को गुणवत्ता सहित कराये जाने के साथ ही आवश्यक निर्देश दिए गए। साथ ही इसकी सतत मानीटरिंग भी किए जाने को कहा गया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन कुंवर पंकज, एसडीएम सदर सौरभ सिंह, अधिशासी अभियंता जल निगम प्रदीप चौरसिया आदि प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News