कुम्हारों के पुरोधा, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं संविधान समिति के सदस्य डा. रत्नप्पा कुम्भार की पुण्यतिथि गुरूवार को फूलपुर चौराहे पर स्थित विजय प्रजापति पर धूमधाम से मनायी गयी जिसकी अध्यक्षता अखिल भारतीय प्रजापति महासभा के मुख्य संरक्षक हीरा लाल आजाद एवं संचालन शिवशंकर प्रजापति ने किया। इस मौक पर उपस्थित सभी लोगों ने रत्नप्पा कुम्भार के संघर्ष में जीवन पर प्रकाश डाला। साथ ही उनसे प्रेरणा लेकर आगामी वर्ष में वृहद कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया।
इस अवसर पर पिछड़ा दलित विकास महासंघ किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष विजय प्रजापति, वरिष्ठ समाजसेवी राम पलट प्रजापति, राहुल प्रजापति, राजू प्रजापति, अखिल प्रजापति कुम्हार समाज के राष्ट्रीय संयोजक मोहन लाल प्रजापति, जिलाजीत प्रजापति, राजेंद्र प्रसाद प्रजापति, विजय प्रजापति, राजू कनौजिया, गोपी सिंह कनौजिया, रमेश यादव, सुरेश मौर्य, गोविंदा गौतम, सचिन कनौजिया, विशाल कनौजिया, धर्मेंद्र कनौजिया, मिंटू प्रजापति, महेंद्र प्रजापति सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।