अपात्रों को आवास देने को लेकर पात्र लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
भ्रष्टाचार के मामले में विकास खण्ड नवाबगंज आये दिन किसी न किसी बात को लेकर चर्चा में बना रहता है। चाहे वह ब्लॉक मुख्यालय पर सक्रिय दलालों को लेकर हो या विकास कार्यों को लेकर, ताजा मामला ग्राम पंचायत चरदा का है। जहां के ग्रामीणों ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम चिट्ठी लिखकर ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी की मिलीभगत से पात्रों को आवास न देकर अपात्रों को दिए जाने की जांच की मांग की है। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी पर आरोप लगाया है। कि गांव के जो पात्र लाभार्थी हैं जिनका सूची में नाम भी है। उनको आवास न देकर जिनके पक्के मकान बने हुए हैं या उनके परिवारों को पूर्व में आवास योजना से लाभान्वित किये चुके हैं।
उन्हें आवास दिया जा रहा है। इस बाबत जब प्रधान व सेक्रेटरी से ग्रामीण बात करते हैं। तो यह कहकर वापस लौटा देते हैं। कि तुम्हारा नाम सूची में नहीं है। जिसका है, उसको आवास दिया जा रहा है। तथा ग्रामीणों ने अपने शिकायती प्रार्थना पत्र में यह भी लिखा है। कि विकास कार्यों के नाम पर काफी सरकारी धनो का बंदरबांट किया जा जा रहा है। एक ही सड़क को एक साल में दो बार निर्माण दिखा कर पैसा भुक्तान कर लिया गया है। जिससे ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है। कि अगर जल्द से जल्द प्रधान व सेक्रेटरी के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई तो सभी ग्रामीण ब्लाक मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे। वही इस बाबत जब प्रधान से बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन ही नहीं उठाया।