आबकारी विभाग ने की छापेमारी।

Update: 2022-01-20 13:44 GMT

आबकारी आयुक्त के निर्देश पर प्रदेश भर में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत, जिलाधिकारी अमेठी व उप आबकारी आयुक्त अयोध्या प्रभार के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक व जिला आबकारी अधिकारी, अमेठी के पर्यवेक्षण में *आज दिनाँक 20/01/2022* को जनपद के *क्षेत्र-मुसाफिरखाना के थाना - मुसाफिरखाना के अंतर्गत- ग्राम - करपिया, करथुनी, तिवारी पुरवा * में आकस्मिक दबिश दी गयी। दबिश के दौरान कुल *25 लीटर अवैध कच्ची शराब* बरामद करते हुए लगभग *250 कि0ग्रा0 लहन* नष्ट किया गया। इस कार्यवाही में कुल *02 अभियोग* आबकारी अधिनियम में पंजीकृत किया गया।

*उक्त कार्यवाही में *श्री आदित्य कुमार प्रभारी आबकारी निरीक्षक, मुसाफिरखाना व* आबकारी स्टॉफ संजय सिंह, संजय सरोज, प्रेम शंकर शर्मा, अभय प्रताप सिंह, विनीत कुमार आबकारी सिपाही सम्मिलित रहे।

साथ ही राष्ट्रीय राज्य मार्ग लखनऊ सुल्तानपुर पर वाहनों की चेकिंग भी की गई l

Similar News