प्रभारी निरीक्षक की चौखट से बैरगं लौटी बच्चो संग महिला फरियादी

Update: 2021-12-09 15:49 GMT

सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ से लेकर पुलिस कमिश्नर डी के ठाकुर तक ने महिला अपराधो पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश मातहतो को दे रखे है लेकिन शायद दक्षिणी जोन की मोहनलालगंज पुलिस आदेशो को नही मानती इसी लिये वो पीड़ितों की शिकायते सुनना भी उचित नही समझती,कुछ ऎसा ही हुआ मोहनलालगंज के परवर-पश्चिम के गढी मवैया गांव की महिला के साथ जो गुरूवार को जमीन कब्जा करने का विरोध करने पर दबंगो द्वारा मारपीट करने की शिकायत लेकर कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक के पास जा रही थी तो बाहर मौजूद संतरी ने उसे अन्दर नही जाने दिया,जिसके बाद दो घंटे तक कोतवाली की चौखट पर प्रभारी निरीक्षक द्वारा शिकायत सुनने की आश लगाते बैठी रही लेकिन निराशा हाथ लगने पीड़िता मायूष होकर अपने बच्चो के साथ वापस घर लौट गयी। पूरे मामले का सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल के बाद अफसरो ने फटकार लगायी तो आनन-फानन पुलिस ने पीड़िता के बेटे को फोन कर कार्यवाही के लिये कोतवाली बुलाया।

परवर-पश्चिम मजरा गढी-मवैया निवासी ज्ञानवती ने बताया उसकी गांव में कृषि योग्य पैतृक जमीन है,जिस पर गुरूवार की सुबह कब्जा करने की नियत से दबंग किस्म के अनिल यादव अपने भाई मनोज यादव व पिता रामदास के साथ मिलकर मेड़ बंदी करने लगे,जब उसने मना किया तो गाली-गलौज करते हुये गला दबाकर जमीन पर गिराने के साथ बुरी तरह लात -घूसो से पिटाई शुरु कर दी,चीख-पुकार सुनकर बचाने आयी बेटी रंजीता व बेटा अमर बचाने आया तो दोनो कि लाठी-डंडो से पिटाई कर जान से मारने की धमकी दी‌।पीड़िता ज्ञानवती का आरोप है जब वो अपनी बेटी-बेटे के साथ शिकायत लेकर कोतवाली पहुंची ओर प्रभारी निरीक्षक के कार्यालय के अंदर जाने लगी तो बाहर मौजूद संतरी ने उसे रोक दिया,जिसके बाद वो प्रभारी निरीक्षक से शिकायत के लिये दो घंटे तक कोतवाली में बैठी रही,लेकिन उनकी फरियाद सुने बिना ही प्रभारी निरीक्षक अपने कार्यालय से निकलकर चले गये,जिसके बाद वो मायूष होकर बिना शिकायत किये बैरगं वापस अपने घर लौट गयी।जिसके बाद पीड़ित के बेटे ने सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल कर मदद की गुहार लगायी,तब जाकर अफसरो ने पूरा मामला संज्ञान में लेकर मोहनलालगंज पुलिस को फटकार लगायी तो पुलिस ने फोन कर पीड़ित परिवार को कार्यवाही के लिये कोतवाली बुलाया।हालाकि पूरे मामले में प्रभारी निरीक्षक महेश कुमार दुबे से पुछा गया तो उन्होने महिला के शिकायत ना सुनने के आरोपो को गलत बताते हुये पल्ला झांड लिया।

Tags:    

Similar News