भारतीय जन जन पार्टी का पहला राष्ट्रीय अधिवेशन सम्पन्न

Update: 2021-11-30 11:35 GMT

लखनऊ। भारतीय जन जन पार्टी के हुये पहले राष्ट्रीय अधिवेशन में सर्वसम्मति से पण्डित प्रकाश मिश्रा को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया गया। इन्दिरानगर स्थित पार्टी मुख्यालय में हुये राष्ट्रीय संयोजक मनीष महाजन की अध्यक्षता में हुये इस अधिवेशन उत्तराखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश एवं विभिन्न प्रांतों के प्रदेश अध्यक्षों ने भाग लिया और सर्वसम्मति से पंडित प्रकाश मिश्रा को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना। इसके पश्चात में अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश मिश्रा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में भाजपा के सरकार में जिस प्रकार से महंगाई लूट हत्या बलात्कार एवं हिंदुओं को निरंतर दबाने का कार्य किया जा रहा ह,ै इन सभी मुद्दों पर मुद्दों को लेकर भारतीय जन जन पार्टी जनता के बीच जाकर प्रचार प्रसार करेगी और उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक प्रत्याशी जीता कर विधानसभा संसद में उपस्थिति दर्ज करायेगी। श्री मिश्रा ने कहा कि भारतीय जन जन पार्टी सनातन पद्धति छात्र राजनीति एवं मथुरा काशी जैसे मुद्दों को मुक्त कराने का कार्य करेगी। इस मौके पर कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव वर्मा ने कहा कि जिस प्रकार से अपने कार्यकाल में भाजपा सरकार ने अपनी नाकामयाबी पेश की है जनता सरकार से त्रस्त है और सरकार मस्त है भाजपा सरकार में ब्राह्मणों पर दलितों पर शोषित वंचितों पर निरंतर अत्याचार हो रहा है जिस पर भाजपा प्रदेश एवं केंद्र सरकार मौन है। कार्यक्रम में उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष महेश शुक्ला, शंभू नाथ तिवारी, हिंदू नेता मोहित मिश्रा, बाबा श्याम, विनय सोनकर, राजित राम प्रजापति पंडित, अभिषेक दुबे, प्रिंस सिंह एवं सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Similar News