अंतरप्रांतीय वाहन लिफ्टर गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार,चोरी की 37 बाईक बरामद
जिले के बनकटा थाने की पुलिस ने अंतर प्रांतीय वाहन लिफ्टर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनकी निशानदेही पर अलग-अलग स्थानों से चोरी की 37 बाइक बरामद हुई है। बरामद बाइकों का मुकदमा देवरिया के आधा दर्जन थानों में और बिहार के सीवान गोपालगंज जिले के थानों में दर्ज है।
बनकटा थाने के थानेदार विपिन मलिक ने बुधवार को वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की बाइक के साथ दो वाहन चोरों को दबोचा। पूछताछ में चोरों ने चोरी की कई घटनाओं के बारे में पुलिस को जानकारी दी। थानेदार ने इसकी जानकारी आला अधिकारियों को दी। उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश पर थानेदार ने बिहार समेत यूपी के कई स्थानों पर छापेमारी कर वाहनों को बरामद किया। पुलिस ने चोरी की 37 बाइक बरामद किया। बनकटा पुलिस ने वाहन लिफ्टर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया। बरामद बाइकों में सदर कोतवाली , खामपार, बनकटा, भाटपाररानी, मदनपुर समेत आधा दर्जन थाना क्षेत्रों से चोरी गई गाड़ी बरामद हुआ है।
इसके साथ ही पड़ोसी प्रदेश बिहार से चोरी गई एक दर्जन से अधिक वाहन बरामद हुए हैं। पुलिस इस वाहनों के रजिस्ट्रेशन हुआ चेचिस नंबर के आधार पर वाहन स्वामियों का पता लगाने में लगी है। जिले में अभी तक दोपहिया वाहनों की सबसे अधिक बरामदगी है।