विकास खण्ड नवाबगंज की कई ग्राम पंचायतों में लोगो को जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र नही मिल पा रहा हैं। भुक्तभोगियों ने बताया कि एलआईसी व बैंकों में जमा धन की निकासी के लिए मृत्यु प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है जो उन्हें नही मिल रहा है। लगभग 25 हजार की आबादी वाली गांव सभा केवलपुर मे आये दिन किसी को जन्म व किसी को मृत्यु प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ती रहती है।
केवलपुर गांव सभा निवासी रामलीला चौराहा निवासी सेवानिवृत्त अध्यापक व लखनऊ से प्रकाशित एक दैनिक समाचार पत्र के संवादाता मनीराम शर्मा की मृत्यु प्रमाण पत्र की फाइल केवलपुर के सचिव जनार्दन विश्वकर्मा के मुंशी के पास महीनों से पड़ी है। उनकी पत्नी का मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं मिलने से बैंक सहित कई अन्य कार्य रुका हुआ हैं, स्व. कलावती पत्नी मिश्री का बैंक पेमेंट रुका है।
अजमेर अली का पासपोर्ट वेरीफिकेशन रुका है , हरभजन सिंह पुत्र उमराव सिंह का वेरीफिकेशन का भी कार्य रुका हुआ है इसी तरह दर्जनों भुक्तभोगी जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए भटक रहे हैं। इस संबंध में जब केवलपुर के ग्राम पंचायत अधिकारी जनार्दन विश्वकर्मा से बात करने की कोशिश की गई तो उनके दोनों नम्बर स्विच ऑफ जा रहे थे। इस संबंध में जब खंड विकास अधिकारी नवाबगंज शैलेन्द्र सिंह से बात की गई तो उन्होंने संतोष जनक उत्तर देते हुए कहा कि रविवार तक कार्यालय बंद है सोमवार को आप सभी को ब्लॉक मुख्यालय बाबागंज भेज दीजिये काम हो जाएगा।