हिन्दू महासभा व्यापार प्रकोष्ठ ने की ज्वैलरी लूटकांड की निन्दा

Update: 2021-12-09 13:49 GMT

अखिल भारत हिन्दू महासभा, उत्तर प्रदेश व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने कल अलीगंज में दिनदहाड़े ज्वैलर्स की दुकान में हुयी लूटपाट की घटना की कड़ी निन्दा करते हुये पुलिस प्रशासन से अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है और कहा है कि यदि शीघ्र काररवाई नहीं हुई तो व्यापारी सड़कों पर उतरने के लिये बाध्य होंगे। आज यहां प्रदीप कुमार ने कहा कि प्रदेश की राजधानी के भीड़भाड़ इलाके हुयी दिनदहाड़े घटना से व्यापारियों में डर और भय व्याप्त है, इसलिये प्रशासन को इस मामले मे जल्द से जल्द कड़े कदम उठाकर व्यापारियों में सुरक्षा का विश्वास दिलाये। उन्होंने कहा कि जब उत्तर प्रदेश जैसे महत्वपूर्ण राज्य की राजधानी में दिनदहाड़े घटना हो रही है तो राज्य के अन्य जिलों में व्यापारियों की मनोस्थिति सुरक्षा को लेकर कैसी होगी। उन्होंने बताया कि हर वर्ग के व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर हिन्दू महासभा व्यापार प्रकोष्ठï जल्द बैठक आयोजित कर आगे की रणनीति तय करेगी। मालूम हो कि बीते कल अलीगंज जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र में बदमाशों एक ज्वैलरी शाप में दिनदहाड़े कर्मचारी को गोली मारकर आधा किलो सोना और नकदी लूट ले गये थे। 

Tags:    

Similar News