ग्राम पंचायतों में लगाए गए डस्टबिन स्वच्छता मिशन के लिए बने हाथी दांत

Update: 2021-12-18 16:31 GMT

स्वच्छता मिशन के अंतर्गत शासन द्वारा गांवों में साफ-सफाई के मद्देनजर प्रत्येक ग्राम पंचायत में लाखों रुपये खर्च कर डस्टबिन लगवाए थे।लेकिन इन डस्टबिनो से रोजाना कूड़ा उठान न होने के कारण अब इन डस्टबिनो में कोई भी नागरिक कूड़ा नहीं डालता है। फलत: ये डस्टबिन मात्र धूल फांक रहे हैं, या फिर गांव की शोभा बढ़ा रहे हैं।

बीकेटी विकासखंड क्षेत्र की 93 ग्राम पंचायतें बीबीपुर, पृथ्वी नगर, दुघरा, किशनपुर, अमानीगंज, धिनोरी, अस्ती, महिंद्रा, मिश्रीपुर, दौलतपुर, पहाड़पुर, कठवारा, चांदपुर, पलिया, रेवामऊ, गोहना कला, गोधना तथा अन्य गांव में हैं प्रत्येक गांव में साफ-सफाई रखने के लिए शासन ने डस्टबिन लगाए हैं।लेकिन इनका देहात क्षेत्र में कोई उपयोग नहीं है। इन डस्टबिनों में गांव का कोई नागरिक कूड़ा नहीं डालता है।नागरिक गांव की नालियों में मार्ग पर कूड़ा फेंक कर अपने कर्तव्य की इतिश्री समझ लेते हैं। अधिकांश डस्टबिन टूटकर जमीन पर धूल चाट रहे हैं, या फिर नागरिकों के यहां या फिर पंचायत में रखे हुए हैं। जानकारी के अनुसार प्रत्येक पंचायत में आधा दर्जन से अधिक डस्टबिन लगे हुए हैं। सरकार ने इन डस्टबिनो को खरीदने में लाखों रुपए व्यय किए हैं।लेकिन सब निष्फल है।

Tags:    

Similar News