एपी सेन रोड पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मी अपनी मांगों को लेकर धरना देते वह प्रदर्शन करें
आज प्रस्तावित राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ व आरबीएसके संघ के संयुक्त तत्वाधान में आवाहित मिशन निदेशक एन एच एम कार्यालय के किये गए घेरावे के उपरान्त हुई उच्चस्तरीय वार्ता में कोई सकारात्मक व लिखित सहमति ना बन पाने के कारण संगठनों ने हड़ताल जारी रखने का निर्णय लिया है। कल से प्रत्येक ज़िला कार्यबहिष्कार हेतू तैयार हैं व मांगें माने जाने तक हड़ताल जारी रहेगी।
प्रदेश अध्यक्ष मयंक प्रताप सिंह ने ज़िलाध्यक्षो को हड़ताल जारी रखने के निर्देश दिए हैं।
आरबीएसके प्रदेश अध्यक्ष डॉ आनन्द प्रताप सिंह ने आयुष्मान कार्ड, दुर्घटना बीमा, एन एच एम में बड़े पदों पर कर्मचारियों को बरियता, चाइल्ड केयर लीव, अर्जित अवकाश की मांग रखी।
महामंत्री डॉ अब्दुल तब्बाव ने वेतन बढ़ोतरी, रिक्त पद के स्थानांतरण व समायोजन का मुददा रखा।
पी एम डब्लू संघ के प्रदेश अध्यक्ष आर०पी०सिंह, पीएमडीटी टीवी एच आई वी संघ के प्रदेश अध्यक्ष जावेद खान, वरिष्ट उपचार पर्यवेक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष करुणा शंकर मिश्रा , कार्यक्रम प्रबंधक संघके प्रदेश अध्यक्ष आदित्य भारती, ए एन एम संघ से मिथिलेश कुमारी व संयोगिता ठाकरे वार्ता पैनल में उपस्थित रहे।
सबने एक स्वर में वार्ता की सहमति को समयबद्ध लिखित जबाबदेही तय करने तक वार्ता को सफल नही माना व हड़ताल जारी रखने के निर्देश सम्बंधित जिलों को दे दिया है।