एनएचएम संविदा कर्मियों ने समान पद समान वेतन की मांग को लेकर शुरू किया अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार

Update: 2021-12-01 15:56 GMT

राजधानी लखनऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बुधवार सुबह चिकित्सालय में कार्यरत एनएचएम संविदा कर्मियों ने प्रदेश संगठन के आवाहन पर अपने सात सूत्रीय मांगो को लेकर अनिश्चित कालीन कार्य बहिष्कार से संबंधित ज्ञापन चिकित्सा अधीक्षक सरोजनी नगर डॉ अंशुमान श्रीवास्तव को सौंपा । संविदा कर्मियों ने बताया इस संबंध में ज्ञापन जिला संगठन द्वारा मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखनऊ को दिया जा चुका है । पूर्व में प्रदेश संगठन द्वारा 7 सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन शासन में दिया गया था किंतु कोई कार्यवाही न होने की वजह से प्रदेश संगठन के आह्वान पर हम लोग कार्य बहिष्कार कर रहे हैं । साथ ही यह भी बताया गया 7 सूत्रीय मांगों में हमारी प्रमुख मांग यह है कि समान पद, समान कार्य, समान योग्यता के अनुसार कार्य कर रहे संविदा कर्मियों का वेतन भी समान होना चाहिए । अन्य कई प्रदेशों में यह व्यवस्था लागू भी कर दी गई है किंतु इस प्रदेश में ऐसा नहीं किया जा रहा है जिसके चलते हमारे संगठन द्वारा आकस्मिक कार्य को छोड़कर अन्य सभी कार्यों से कार्य बहिष्कार का फैसला लिया गया ।

Tags:    

Similar News