आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका एसोसिएशन संघ नवाबगंज का ब्लॉक का एक दिवसीय धरना सम्पन हुआ। धरने की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष सुनीता श्रीवास्तव ने की जिसमें मुख्य अतिथि विधानसभा 283 नानपारा के प्रभारी डॉ ए एम सिद्दीकी रहे। कार्यकत्रियों ने बताया कि विगत कई वर्षों से उनका मानदेय वृद्धि नहीं हुआ है। जिससे उन्हें परिवार को चलाने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।
बैठक में सर्वसम्मति से आंगनबाड़ी कार्यकत्री का मानदेय 18000 तथा सहायिकाओं का मानदेय 9000 प्रतिमाह किये जाने,पोषण सामग्री के वितरण से समूह को अलग किए जाने, मोबाइल टेकड की भाषा हिंदी में किए जाने संबंधी मांगपत्र मुख्य अथिति की सौपा। अपने संबोधन में श्री सिद्दीकी ने कहा कि आंगनबाड़ी वर्करों तथा सहायिकाओं की सभी मांगे कांग्रेस के एजेंडे में शामिल है। बैठक में कन्नी देवी, सुमन देवी, पार्वती देवी,नीता पूरी, विनीता मिश्रा, पुष्पा देवी ,सुशीला देवी,उमा देवी, मालती देवी, निर्मला चक्रवर्ती, मीना पुष्कर, शारदा देवी, नीलम सरोज, ममता पांडे, पूजा, सुनीता,देवी माधुरी सिंह, लक्ष्मी देवी, तारा देवी, नजमाखातून, नीलम सिंह, मीना तिवारी, सहित दर्जनों वर्कर मौजूद रहे।