मातृभूमि सेवा संस्थान द्वारा क्रांतिकारियों को समर्पित क्रांतिकारी पंचांग खरीदने का लोगों से किया गया निवेदन

Update: 2021-11-29 13:39 GMT

राजधानी लखनऊ में सोमवार को सरोजिनी नगर के मातृभूमि सेवा संस्था के सदस्यों द्वारा देश के लिए अपना सब कुछ न्योछावर करने वाले भारत माता के सपूतों को समर्पित कैलेंडर को संस्था द्वारा सभी को लागत मूल्य पर उपलब्ध कराने की बात बताते हुए लोगों से यह कैलेंडर खरीदने की अपील की गई है । कार्यकर्ताओं द्वारा कहा गया यूं तो हमारे देश का गौरवशाली इतिहास रहा है और मातृभूमि की रक्षा के लिए हंसते-हंसते अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर, वीरांगनाओं की शौर्य गाथाओं से भरा पड़ा है । फिर भी ऐसे अगिनित क्रांतिकारी हुए हैं जिन्हें इतिहास के पन्नों में स्थान नहीं मिला । पेशे से शिक्षक एवं बच्चों में मानवीय व राष्ट्रवादी मूल्यों के विकास तथा समाज सुधार के लिए समर्पित स्वयंसेवी संगठन मातृभूमि सेवा संस्था के संस्थापक राकेश कुमार पिछले लगभग 20 वर्षों से ऐसे ही गुमनाम क्रांतिकारियों के परिजनों को खोजकर कर उन पर शोध कार्य कर रहे हैं । 2022 का क्रांतिकारियों को समर्पित क्रांतिकारी पंचांग सभी को लागत मूल्य पर उपलब्ध कराया जाएगा । उन्होंने बताया उक्त पंचांग के क्रय हेतु संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश कुमार के मोबाइल नंबर 9891960477पर संपर्क कर प्राप्त कर सकते हैं ।

Tags:    

Similar News