भरथुआ चौराहे पर रामनरेश कुशवाहा के समर्थकों ने यात्रा का जोरदार किया स्वागत
जनविश्वास यात्रा का भरथुआ चौराहे पर सलेमपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रबल दावेदार रामनरेश पासवान ने अपने हजारों समर्थकों के साथ जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर श्री पासवान ने कहा कि योगी सरकार जनता के विश्वास पर खरी उतरी है। जिसको लेकर यह जन विश्वास यात्रा निकाली गयी है। यात्रा के स्वागत को लेकर उमड़ रही भीड़ यह साबित कर रही है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करेगी। उन्होने लोगो से भाजपा सरकार को आने वाले विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से जीताने की अपील की।