शलभ मणि ने धतूरा खास से कुल देवता की पूजा अर्चना कर प्रचार प्रसार किया शुभारंभ

Update: 2022-01-29 15:34 GMT

देवरिया। भारतीय जनता पार्टी द्वारा देवरिया विधानसभा क्षेत्र से घोषित प्रत्याशी शलभ मणि त्रिपाठी ने धतूरा खास स्थित ब्रह्म स्थान से अपने कुल देवता तथा सोमनाथ मंदिर से पूजा अर्चन कर अपने प्रचार का शुभारंभ किया। सोमनाथ शक्तिकेन्द्र के सभी बूथ अध्यक्षों को माला पहना भाजपा सदर विधानसभा प्रत्याशी ने सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी ने केवल मुझे प्रत्याशी नही बनाया बल्कि हर कार्यकर्ता को प्रत्याशी बनाया है। देवरिया का हर कार्यकर्ता शलभ मणि त्रिपाठी है। अभी तक जो मान सम्मान और प्यार देवरिया ने मुझे दिया है, मुझे विश्वास है इस चुनाव में सभी कार्यकर्ता अपने को शलभ समझ कर चुनाव लड़ेगा।


इस दौरान संजय पाण्डेय, जितेंन्द्र सिंह, राजन यादव, मारकंडेय गिरी, सूर्य प्रकाश शर्मा, अम्बिकेश पाण्डेय, तेज बहादुर पाल, राजन सोनकर, विजय पंडित, रोहित राय, सूरज पटेल, धनजी वर्मा, शैलेश शर्मा, राहुल कुमार, राजन मल्ल, शुभम मणि त्रिपाठी, संपूर्णानंद गुप्ता आदि रहे। वही रामपुर कारखाना से भाजपा के घोषित उम्मीदवार सुरेन्द्र चौरसिया को टिकट मिलने के बाद प्रथम देवरिया आगमन पर कार्यकर्ताओं द्वारा औरा चौरी भाजपा कार्यालय, पुरवा चौराहा, सुभाष चौक, महुआनी चौराहा, लाहिलपार, विशुनपुर कला, कुशहरी, बरियारपुर में माला पहना स्वागत किया। इस अवसर पर श्री चौरसिया ने कहा कि रामपुर कारखाना विधानसभा क्षेत्र के अधूरे पड़े विकास के कार्यों पूरा करते हुए क्षेत्र को विकास की धारा जोड़ते हुए कार्य करूंगा अगर जनता का आशीर्वाद मिलता है तो जनता के उम्मीदों पर खरा उतरते हुए उनकी सेवा करना ही मेरा धर्म होगा।

उन्होने कहा कि भाजपा ने मुझे टिकट देकर यह साबित कर दिया है कि पार्टी सबका साथ सबका विकास में विश्वास रखती है। भाजपा में ही आम जनता से लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं का सम्मान संभव है। भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र चौरसिया ने बताया कि मुझ जैसे गरीब परिवार के व्यक्ति को भाजपा ने टिकट देकर यह साबित कर दिया कि भाजपा सरकार गरीब, किसान मजदूर, युवाओं की सरकार है। स्वागत करने वालो में प्रमुख रूप से कृपाशंकर उपाध्याय, दिवाकर यादव, ग़ोविन्द चौरसिया, सुनील मद्धेशिया, शशि भूषण मिश्रा, अरुण मिश्रा, शैलेन्द्र सिंह, सुनील निषाद, विनय जायसवाल आदि प्रमुख है।

Similar News