मोहनलालगंज। मोहनलालगंज के बिन्दौवा में स्थित तिरूपति आफ इंजीनियरिंग एंव फार्मेसी कालेज में शुक्रवार को आजादी का अमृत महोत्सव तिरू उत्सव-22 के रूप में मनाया गया। मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री कौशल किशोर व विशिष्ठ अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष दया शंकर सिहं ने कालेज के चेयरमैन डा०प्रभात त्रिपाठी की मौजूदगी में भगवान तिरूपति की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।जिसके बाद छात्र-छात्राओ ने सरस्वती वंदना,गणेश देवा व वंन्दे मातरम गायन,पर्यावरण, नशा उन्मूलन सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों का मन मोह लिया।
मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री कौशल किशोर ने अपने सम्बोधन में कहा कि देश का युवा ही देश की दिशा और दशा बदलने में सक्षम है। यदि युवा वर्ग नशे की लत से दूर रहे और सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ रचनात्मक कार्यो में अपना योगदान दे तो समाज परिवर्तित करने की क्षमता रखता है।इस अवसर पर उन्होंने छात्रों को नशा मुक्त रहने की शपथ भी दिलवायी। विशिष्ट अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि वर्तमान परिस्थिति में युवाओं को परंपरागत शिक्षा से अलग तकनीकी एवं कौशल विकास पर आधारित शिक्षा व्यवस्था पर निर्भर होना होगा।इस अवसर पर सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने मार्चपास्ट करने के साथ ही भारत माता को अपने श्रद्वा सुमन अर्पित किये।इस मौके पर निदेशक आशुतोष शर्मा सह निदेशक मोनिका शर्मा, मनीष चौधरी,प्राचार्य अविनाश कुमार पाल,भाजपा नेता अभय दीक्षित सहित छात्र-छात्राये मौजूद रही।