ग्राम उत्कर्ष समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों को दिया तोहफा

Update: 2021-12-15 13:59 GMT

राजधानी में बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार के आवाहन पर ग्राम उत्कर्ष समारोह के मद्देनजर प्रदेश के हजारों प्रधानों व उनके प्रतिनिधिमंडल ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया जिसमें विभिन्न मुद्दों पर सरकार द्वारा बात की गई। और प्रधानों की तमाम मांगों पर भी सहमति प्रदान की गई। इन मांगों में प्रमुख रूप से सदस्य ग्राम पंचायत को अब मानदेय मिलेगा, 100 रुपये प्रति बैठक मिलेगा, वर्ष में 12 बैठक करवानी होगी तथा इसी क्रम में

क्षेत्र पंचायत सदस्य को 500 रु बैठक से बढ़ाकर 1000 रुपये प्रति बैठक,6 बैठक प्रतिवर्ष करवाना होगा।

जिला पंचायत सदस्य को 1000 से 1500 प्रति बैठक,6 बैठक प्रतिवर्ष करवाना अनिवार्य किया गया है।

अध्यक्ष जिला पंचायत, प्रमुख क्षेत्र पंचायत, ग्राम प्रधान इन तीनो के मानदेय में वृद्धि करने पर भी सहमति हुई है।

ग्राम प्रधान का अब 3500 से बढ़ाकर 5 हजार प्रति माह मानदेय होगा।

प्रमुख क्षेत्र पंचायत का मानदेय अब 9800 से बढ़ाकर 11,300 रु किया जा रहा है। तथा

अध्यक्ष जिला पंचायत को अब 14 हजार से बढ़ाकर 15 हजार 500 रु मानदेय किये जाने की घोषणा करते हुए...ग्राम उत्कर्ष समारोह में सरकार द्वारा बुलाए गए अखिल भारतीय प्रधान संगठन के प्रतिनिधि मंडल में शामिल लखनऊ के प्रधान संघ जिला अध्यक्ष अमित राज यादव ने बताया यह प्रधानों के संघर्षों की जीत है। प्रधान संघ के जिला अध्यक्ष अमित राज यादव ने मुख्यमंत्री के द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों के लिए की गई घोषणाओं का स्वागत करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Similar News