स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय कुशहर ब्लॉक रेवती में मतदाता जागरूकता रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्कूली बच्चों को मतदान के प्रति जागरूक बनाना था। इस कार्यक्रम में उप जिला अधिकारी सीमा पांडे भी उपस्थित रही। उपजिलाधिकारी ने स्कूली बच्चों को मतदान के बारे में बताया साथ ही उन्हें एक अच्छा नागरिक बनने का संकल्प भी दिलाया।इस रंगोली प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।बच्चों ने मतदान से संबंधित रंगोली भी बनाई ।
उप जिला अधिकारी ने चयनित रंगोली को पुरस्कृत भी किया ।इस कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी रत्न शंकर पांडे के अतिरिक्त विद्यालय के प्रधानाचार्य तथा शिक्षकगण भी उपस्थित थे। उन्होंने भी मतदान के प्रति प्रतिबद्धता को दोहराया और कहा कि वे भी अपने स्तर से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करते रहेंगे।