सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन में श्रीकांत बाहर सौरभ एवं रितुपर्णा सेमीफाइनल में

Update: 2019-11-30 09:41 GMT

लखनऊ में चल रहे सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में भारत के श्रीकांत हारकर बाहर हो गए हैं वहीं दूसरी ओर सौरभ और रितुपर्णा ने अपने-अपने मैच जीतकर किसी भारतीय के इस टूर्नामेंट के जीतने की उम्मीदों को बरकरार रखा है।

सौरभ वर्मा को इस टूर्नामेंट में कोई वरीयता नहीं थी वहीं दूसरी ओर रितुपर्णा दास ने क्वालीफाई करके इसमें जगह बनाई थी और दोनों खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन के दम पर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का किया।

हालांकि भारत को अपने स्टार खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत से काफी उम्मीदें थी पर उनकी हार से भारत की उम्मीदों को झटका लगा हालांकि सौरभ ने अपने अच्छे खेल से लोगों की मन में खिताब की उम्मीदें बरकरार रखी है।

दूसरी तरफ महिला डबल्स में भारत की चुनौती खत्म हो गई है क्वार्टर फाइनल में भारतीय जोड़ी के हारने के बाद अब किसी भारतीय जोड़ी के महिला डबल्स जीतने की कोई संभावना नहीं है।

Similar News