टी-बैग से हो रही खतरनाक बीमारियां !

Update: 2019-10-01 07:40 GMT

अंकिता सिंह-
आज से हजारो साल पहले चाय की उत्तपत्ती दवा के रूप में हुई थी ।लेकिन अब चाय को लोग शौक की वजह से पीते है। लेकिन क्या आपको पता है कि, बहार मिलने वाले चाय में इस्तेमाल होने वाले टी-बैग आपके लिए हानिकारक हैं।एक स्टडी में पाया गया है कि,इन टी-बैग के इस्तेमाल से धीरे धीरे आप कैंसर जैसी घातक बीमारी के शिकार होते जा रहे है।इनमे पाए जाने वाले छोटे छोटे प्लास्टिक के कण सेहत पर बुरा असर डालते हैं।
आपको बता दें, सोधकर्तओ का कहना है कि,यह निस्चित रूप से नही कहा जा सकता है कि यह किस हद तक आपकी सेहत को नुक्सान पहुंचा सकता है, लेकिन यह किसी ना किसी रूप से शरीर को मुसीबत में जरुर डालता है। साथ ही इसका सेवन सांस सम्बंधी बिमारियों को भी जन्म देता है।

Similar News