सरकार का नया अभियान, टी.बी हारेगा देश जीतेगा !

Update: 2019-09-26 02:11 GMT

अंकिता सिंह-

मोदी सरकार ने अपने नाए अभियान का एलान कर दिया है, जिसकी शुरुआत केंद्रीय स्वास्थ मन्त्री हर्षवर्धन ने की । यह अभियान देश भर में लागू किया जाएगा जिसके तहत 2025 तक देश से टीबी को दूर करने की मुहीम चलाई जाएगी । आपको बता दें , कि हर साल टीबी के 25 लाख से ज्यादा मामले सामने आते हैं । और 3लाख से ज्यादा लोगों की मौत होती है ।सरकार का मानना है कि जिस तरह देश में पल्स पोलियो का अभियान चलाया जाता है ठीक उसी तरह टीबी के लिए भी एक अभियान चलाया जाना चाहिए।इस अभियान का नारा टीबी हारेगा देश जीतेगा है।2025तक देश को टीबी से मुक्त करने के लिए देश 4गुना ज्यादा संसाधन जुटाने में लगी है।

Similar News