Aarti: देश का अगला आम बजट प्रस्तुत करने में महज 2 महीने से भी कम वक्त रह गया है हालांकि वित्त मंत्रालय में इसकी तैयारी जोरों शोरों से चल रही है|
लेकिन बताते चलें कि इस प्रक्रिया में दो शीर्ष अधिकारियों की कमी है| इनमें पूर्णकालिक व्यय सचिव और संयुक्त सचिव बजट के पद शामिल हैं |
खबरों से पता चला है कि इन दोनों पदों पर आसीन अधिकारी बजट की तैयारी में शामिल नहीं हो पाए हैं| अक्टूबर के आखिर में जीसी मुर्मू को जम्मू कश्मीर का उप राज्यपाल बना दिए जाने के बाद व्यय सचिव का पद खाली हो गया था|
फिलहाल आर्थिक मामलों के सचिव अतनु चक्रवर्ती इस पद का अतिरिक्त भार संभाल रहे हैं| अतनु चक्रवर्ती इसी वर्ष जुलाई में आर्थिक मामलों के सचिव बनाए गए थे उससे पहले वे एक वर्ष से ज्यादा समय तक निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग के सचिव रह चुके थे ।
इसी तरह संयुक्त सचिव का पद भी पिछले 3 महीनों से खाली है ।वित्त मंत्रालय ने अगले वित्त वर्ष के लिए बजट की प्रक्रिया इसी वर्ष 14 अक्टूबर से शुरू कर दी थी ।इसके तहत पिछले कई महीनों सेवकों का दौर चल रहा है ।