अब खुश रहना सीखने के लिए भी बनेगा नया कोर्स

Update: 2019-08-02 17:19 GMT

दिल्ली सरकार हैप्पीनेस से सम्बंधित एक कोर्स की योजना बना रही है। यह हैप्पीनेस करिकुलम पर आधारित सर्टिफिकेट कोर्स होगा। नई दिल्ली में आयोजित हैप्पीनेस एजुकेशन कॉन्फ्रेंस के दौरान दिल्ली सरकार के उप मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने इसकी जानकारी दी है।

मनीष सिसोदिया ने कहा 'अभी वर्ल्ड हैप्पीनेस इंडेक्स में भारत काफी पीछे है। बल्कि पहले 118वें स्थान से फिसलकर हम 140वें पर आ गए हैं। हमारा सपना अपने देश को इस इंडेक्स में सबसे ऊपर देखना है। हम चाहते हैं कि हमारा देश वर्ल्ड हैप्पीनेस इंडेक्स में पहले स्थान पर आए। इसी उद्देश्य से हम एक सर्टिफिकेट कोर्स तैयार कर रहे हैं। प्रारूप तैयार हो जाने के बाद जो भी इसे शुरू करना चाहे, कर सकता है।'

Similar News