युद्ध में शहीद हुए सैनिकों के परिवार को मिलेगी चार गुना बढ़ी हुई सहायता राशि

Update: 2019-10-06 05:47 GMT


दर्शिका पांडेय : Bachpan Express
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना की लंबे समय से लंबित मांग स्वीकार करते हुए युद्ध में शहीद और घायल सैनिको के परिवारों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता को दो लाख से बढ़ा कर आठ लाख रूपए कर दिया |अधिकारियों ने बताया की यह आर्थिक सहयोग युद्ध में शहीद और घायल होने वालों के लिए बनाये गए सैनिक कल्याण निधी (एबीसीडब्ल्यूएफ ) के तहत दिया जाएगा|

Similar News