''गलती पर माफी, फिर भी तीरमदाजी''.....
गलती से भारत की मिसाइल पाक क्षेत्र में चली गई, कोई नुकसान नहीं हुआ और खेद व्यक्त करते हुए माफी भी मांग ली बावजूद इसके पाक प्रधानमंत्री इमरान खान मामले...
A G | Updated on:14 March 2022 9:46 AM GMT
गलती से भारत की मिसाइल पाक क्षेत्र में चली गई, कोई नुकसान नहीं हुआ और खेद व्यक्त करते हुए माफी भी मांग ली बावजूद इसके पाक प्रधानमंत्री इमरान खान मामले...
गलती से भारत की मिसाइल पाक क्षेत्र में चली गई, कोई नुकसान नहीं हुआ और खेद व्यक्त करते हुए माफी भी मांग ली बावजूद इसके पाक प्रधानमंत्री इमरान खान मामले को तूल देते हुए कह रहे हैं कि ''हम भी इसका जवाब दे सकते थे किन्तु हमने होश नहीं खोये''. होश नहीं खोने वाला पाक आजादी के बाद से ही भारत के प्रति होश में है कहाँ ?
सीमा परअनगिनत बार सीजफायर का उल्लंघन करता रहा है. कश्मीर उसका है ही नहीं फिर भी सारी दुनिया में कश्मीर का अलाप करता रहता है और वहां उपद्रव करता रहता है. शान्ति से रहना न खुद ने सीखा और न ही दूसरे को शान्ति से रहने दे रहा है. उसे याद करना चाहिए व तीरमदाजी नहीं बताना चाहिए क्योंकि भारत ने उसकी हजारों गलतियां माफ़ करने के बाद भी अपनी एक गलती के लिए तुरंत माफी मांग ली.....दीपा देवेंद्र नेनावा
Next Story