''प्रदूषण कम करने में सहायक होगी ग्रीन हाईड्रोजन योजना''........

  • whatsapp
  • Telegram
प्रदूषण कम करने में सहायक होगी ग्रीन हाईड्रोजन योजना........

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऊर्जा से सम्बंधित मंत्रालयों को निर्देश दिए हैं कि वे ग्रीन हाइड्रोजन योजना पर तेजी से काम करें. उनकी देश को प्रदूषण मुक्त और स्वच्छ बनाने की दूरदृष्टि की सोच आगे अवश्य रंग लाएगी। इलेक्ट्रॉनिक वाहनों के उपयोग और निर्माण पर तेजी से काम चल रहा है और अब इससे भी बेहतर ग्रीन हाइड्रोजन के शीघ्र आने से देश में प्रदूषण कम कॉर्न में काफी मदद मिलेगी.


बताया जा रहा है कि जब इलेक्ट्रिक और ग्रीन हाइड्रोजन का निर्माण लक्ष्य पूरा होने लगेगा तब इसकी कीमतें पेट्रोल से भी कम होगी साथ ही इसके उपयोग से प्रदूषण भी नहीं होगा। सरकार वाहनों में इलेक्ट्रिक और ग्रीन हाइड्रोजन के निर्माण उपयोग परजोर दे रही है यह अच्छी बात है. सरकार प्रदूषण कम करने के लिए ग्रीनरी (हरा-भरा देश) पर भी ध्यान दे और घर-घर तक योजना पहुंचाने का काम करे तो वह देश को स्वच्छ और हरा-भरा बनाने एवं प्रदूषण-मुक्त करने और भी ज्यादा सहयोगी सिद्व होगी. इससे बढ़गटे ग्लोबल वार्मिग को दूर करने में भी सहायता तो मिलेगी.......


दीप्ति प्रदीप बंदवार

Next Story
Share it