''जो काशी को सजाये हैं वो टोक्यो आये हैं''.....

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
जो काशी को सजाये हैं वो टोक्यो आये हैं.....

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के टोक्यों पहुँचते ही 'भारत माता की जय'' और ''जो काशी को सजाये हैं वो टोक्यो आये हैं'' के नारों से वहां स्थित भारतीय समाज गूँज उठा. मोदीजी वहां क्वाड समिट में शामिल होने गए हैं. वे जापान, अमेरिका, आस्ट्रेलिया के प्रमुखों से इंडो-पेसिफिक क्षेत्र के विकास, शांति, व्यापार और समृद्वि पर चर्चा करेंगे। एक बहुत बड़ी बात यह है कि मोदीजी विश्वशांति के के साथ ही देश का नाम उज्जवल करने के प्रयासों में लगे हुए हैं और सभी देशों की यात्रा कर भारत के विश्वशांति (विश्वमार्यम) और विश्व एकता के सन्देश को दुनिया में पहुंचा रहे हैं. दूसरी ओर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष विदेशों में प्रधानमंत्री के कामों की आलोचना कर रहे हैं.

स्वयं की पार्टी में तो वे एकता ला नहीं पा रहे हैं. उसमें ही ''आया राम गया राम' चल रहा है जिसे वे रोक नहीं पा रहे हैं. वैसे भी विदेशों में जाकर उन्हें भारत सरकार की आलोचना नहीं करनी चाहिए क्योंकि इससे मोदी सरकार की आलोचना नहीं बल्कि हमारे देश की छबि ख़राब होती है. राहुल गांधी जो कि कांग्रेस के भविष्य है, पार्टी का को आगे बढ़ाने की उनकी जिम्मेदारी है. उन्हें अपने विचारों में परिपक्वता लानी चाहिए। आज आप पार्टी के भविष्य हैं कल हो सकता है आप देश के भविष्य हों. अतः विचार और भावना को व्यक्त करते हुए वे संयम बरतें........


शकुंतला महेश नेनावा

Next Story
Share it