मोदी ने विकास कार्यों का किया लोकार्पण,मेट्रो में सफर कर कानपुर को दी सौगात

  • whatsapp
  • Telegram
मोदी ने विकास कार्यों का किया लोकार्पण,मेट्रो में सफर कर कानपुर को दी सौगात

यूपी में योगी और मोदी की डबल इंजन सरकार की तेज रफ्तार में विकास के सामने आंधी तूफान का भी कोई भय नही है।मोदी ने कानपुर मेट्रो का सफर कर शहरवासियों को भेंट दी।बारह हजार करोड़ से ज्यादा परियोजनाओं का लोकार्पण किया।विपक्षियों पर प्रहार करते हुए कहा कि बेनामी रकम मिली है।इनके शासन में भ्रष्टाचार केंसर की तरह फैला था।ये कारवाँ देखकर बोलती बंद हो गई।मोदी ने कानपुर मेट्रो का लोकार्पण किया।मोदी ने विपक्ष पर प्रहार करते हुए कहा कि यूपी ने जिन लोगो ने सरकारे चलाई थी उंन्होने यूपी की अहमियत नही समझी। मोदी ने बीना पाइप लाइन कनेक्ट की गई।यूपी में विकास की इबारत लिखी जा रही है।सरकार की विभिन्न परियोजनाओ से यूपी की तस्वीर बदल दी है।

मोदी और योगी की केंद्र और यूपी की डबल इंजन सरकार विकास की नई बुलंदियों को छू रही है।मोदी ने कहा हमारी सरकार जिस काम को हाथ मे लेती है उस काम को दिन रात कर कार्य को पूर्ण करती है।मोदी ने कानपुर के विजनरी अटल बिहारी और प,दीनदयाल उपाध्याय को याद कर कहा कि उंन्होने कानपुर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।हर व्यक्ति को कानपुर में दुलार मिलता है।यूपी सर्वाधिक मेट्रो वाले राज्य में शुमार हो गया है।एक के बाद एक विकास कार्यो का लोकार्पण कर जनता को समर्पित करने वाली योगी सरकार ने सफलता की सीढ़ियां चढ़ी है।विपक्ष तो क्या कोई दुश्मन भी यूपी के विकास को नकार नही सकता है।मोदी ने विभिन्न परियोजना के लाभार्थियों सेबातचीत की।मोदी ने लाभार्थियों की तल्लीनता से बात सुनी।उनके साथ सेल्फी भी ली गई।यूपी की कायाकल्प करती योजनाओं के साथ मोदी योगी का भावनात्मक संबंध है।मोदी और योगी की जुगलजोडी ने यूपी को बीमारू राज्य से निकालकर योग्य राज्य बना दिया है।कभी सोचा नही होगा कि यूपी भी कभी सुनहरे सपने साकार करेगी।यह मोदी और योगी का विजन है।मोदी पहले यात्री बनकर मेट्रो ट्रेन में सफर किया।मोदी ने इस दौरान कहा कि देश युवाओ के लिए नया रास्ता बना रहा है।कानपुर में आईआईटी के दीक्षा समारोह में मानद उपाधि और मेडल प्रदान किया। मेट्रो को जनता को सौंपी ।

*कांतिलाल मांडोत*

Next Story
Share it