Bachpan Express: अराधना मौर्या
कोरोना का संक्रमण देश में लगातार काफी तेजी से बढ़ रहा है, ऐसे में कोरोना वैक्सीन को लेकर सरकार की कवायद तेज हो गई है। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा तैयार की गई कोरोना की वैक्सीन का भारत में आज दूसरे चरण का ट्रायल शूरू होने जा रहा है। पुणे के सीरय इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया आज से दूसरे चरण का ट्रायल शुरू करने जा रहा है। पुणे में स्थित भारती अस्पताल में आज इसका ट्रायल किया जाएगा। इसके बाद इसका ट्रायल केईएम अस्पताल, बीजे मेडिकल कॉलेज और जहांगीर अस्पताल में किया जाएगा।
देश में 17 जगहों पर होगा ट्रायल
वैक्सीन के ट्रायल के लिए पूरे देश में 17 स्थानों का चयन किया गया है, जिसमे से चार पुणे में हैं। भारती अस्पताल ने 350 वालंटियर को इस ट्रायल के लिए चुना है जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है। मंगलवार की शाम पांच लोगों का कोविड आरटीपीसीआर और एंटिबॉडी टेस्ट किया गया था। भारतीय अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर संजय लालवानी ने बताया कि अस्पताल में पांच वालंटियर के साथ वैक्सीन का ट्रायल शुरू किया जाएगा। अगर कोई भी इसके लिए अयोग्या पाया जाता है तो उन्हें इस ट्रायल से अलग रखा जाएगा।