अगले साल सितंबर में रिलीज हो रही फिल्म गंगूबाई में प्रियंका चोपड़ा नहीं आलिया भट्ट बनेंगी माफिया डॉन......

Update: 2019-10-16 16:42 GMT

अराधना मौर्या : Bachpan Express
जैसा की फिल्‍म डायरेक्‍टर संजय लीला भंसाली की अगली फिल्‍म गंगूबाई कठियावाड़ी की रिलीज डेट फाइनल हो चुकी है। और इसे अगले साल सितंबर में रिलीज किया जाएगा।

फिल्‍म में मुख्‍य भूमिका आलिया भट्ट निभा रही हैं, लेकिन इससे पहले यह रोल प्रियंका चोपड़ा को ऑफर किया गया था।खूबसूरत अभिनेत्री आलिया भट्ट इन दिनों चर्चा में हैं। उनकी पिछली फिल्‍म रणवीर सिंह के साथ गली ब्‍वॉय थी।

जिसे दर्शकों ने खूब प्‍यार दिया और फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर जबरदस्‍त कमाई की थी। और फिल्‍म को 2020 के लिए ऑस्‍कर में भेजने के लिए चुना गया है। और आपको बता दे कि अब आलिया भट्ट संजय लीला भंसाली की फिल्‍म गंगूबाई कठियावाड़ी में डॉन की भूमिका निभाएंगी।

Similar News