बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ में राष्ट्रीय खेल दिवस 2025, उत्साह और समर्पण के साथ मनाया गया .

Update: 2025-08-29 12:06 GMT

राष्ट्रीय खेल दिवस 2025 का तीन दिवसीय उत्सव बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ में 29 से 31 अगस्त तक बड़े उत्साह और समर्पण के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रो. राज कुमार मित्तल, कुलपति द्वारा मेजर ध्यानचंद जी एवं बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी को माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पण कर किया गया। कुलपति ने छात्रों को रोजाना कम से कम एक घंटा शारीरिक गतिविधि के लिए प्रेरित किया।

मुख्य अतिथि 1992 के बार्सिलोना ओलंपिक के ओलंपियन श्री परवीन सिंह ने खेल को मेडिटेशन बताते हुए युवाओं को खेल के प्रति उत्साही बनाया। इस दौरान बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, लॉन टेनिस, टेबल टेनिस के मैच हुए, साथ ही 30 अगस्त को फैकल्टी व स्टाफ के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन होगा। अंतिम दिन 31 अगस्त को 'Sundays on Cycle' कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें विश्वविद्यालय परिवार ने फिटनेस और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा दिया।

इंचार्ज खेल निदेशक प्रो. के. एल. महावर, प्रो. कामन सिंह, डॉ. मोरे, डॉ. ओ.पी. सानी सहित सभी फैकल्टी, स्टाफ और छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का सफल संयोजन डॉ. मनोज कुमार डडवाल ने किया।




 


यह आयोजन मेजर ध्यानचंद की विरासत का सम्मान करते हुए खेल भावना, टीम वर्क, स्वस्थ जीवनशैली और विद्यार्थियों के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास को बढ़ावा देने वाला एक प्रभावशाली आयोजन था। विश्वविद्यालय में सकारात्मक, सक्रिय और फिटनेस से भरपूर वातावरण ने सभी को प्रेरित किया।

Similar News