भारत को इजराइल से अत्याधुनिक spice-2000 बम की खेप मिल गई है। भारत में spice-2000 बम मिल जाने से पाकिस्तान की फौज में खौफ का माहौल है। Spice 2000 बम का इस्तेमाल भारत की फौज ने पाकिस्तान के खिलाफ बालाकोट में आतंकवादी अड्डों को नष्ट करने में इस्तेमाल किया था।भारत और इजरायल के बीच लगातार रक्षा संबंध बढ़ रहे हैं। इजराइल से हमें लगातार नई तकनीकी और बम मिल रहा है जिससे सेना के मारक क्षमता में वृद्धि हुई है। भारत और इजरायल के बीच बढ़ते संबंधों से पाकिस्तानी हुक्मरानों में घबराहट का माहौल है और वह इसी घबराहट में अनाप-शनाप बयान बाजी कर रहे हैं।