बंगाल वारियर्स ने दबंग दिल्ली को दिया मात और कब प्रो कबड्डी 2019 का खिताब पर किया कब्जा

Update: 2019-10-20 04:44 GMT

सुरेश चंद्र
प्रो कबड्डी 2019 के फाइनल मुकाबले में बंगाल वारियर्स ने वापसी करते हुए दबंग दिल्ली को 39-34 से हराते हुए इतिहास रचा। बंगाल वारियर्स ने पहली बार खिताब पर अपना कब्जा बनाया है।

मोहम्मद नबीबक्श ने टीम में मनिंदर सिंह के ना रहने पर भी अपनी टीम को जीत दिलाई ।शुरुआत के 8 मिनट में दिल्ली में बंगाल को आउट किया और 11-3 से बढ़त बनाए रही।

बंगाल ने ऑल आउट होने के बाद जबरदस्त वापसी की दूसरे हाफ में बंगाल ने अपनी पकड़ को कमजोर नहीं होने दिया और मैच के 28 मिनट में दिल्ली को दूसरी बार आल आउट किया ।

हालांकि बंगाल नेें 32 वें मिनट में तीसरी बार दिल्ली को आउट किया ।और अपनी जीत की उम्मीद बरकरार रखी।

Similar News