भारत की धारदार गेंदबाजी से बांग्लादेश पस्त मोहम्मद शमी शानदार गेंदबाजी करते हुए
बांग्लादेश के बल्लेबाजों को पस्त कर दिया और इशांत शर्मा और उमेश यादव के साथ मिलकर बांग्लादेश की पूरी टीम को 150 रन पर समेट दिया।बांग्लादेश के कप्तान का कहना है कि भारत की तेज गेंदबाजी दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है और उसका सामना करने के लिए बांग्लादेश के बल्लेबाजों को जमकर खेलना होगा।
टेस्ट क्रिकेट एक अलग तरह का प्रारूप है जहां बैट्समैन और बॉलर दोनों की परीक्षा होती है। आप टी20 या वनडे क्रिकेट में जितना भी अच्छा कर ले एक संपूर्ण क्रिकेटर के रूप में तभी आप स्थापित होते हैं जब आप टेस्ट क्रिकेट में अच्छा करते हैं।बांग्लादेश के कप्तान मोमिनुल हक का टॉस जीतकर जीवंत पिच पर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला सही साबित नहीं हुआ और उनकी पूरी टीम भारतीय गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाई।
मुशफिकुर रहीम 83 रन बनाकर आउट हुए और लिटन दास ने 21 और मोमिनुल हक ने 37 रन बनाए इनके अलावा ज्यादातर बल्लेबाज दहाई के नीचे रहे।भारत की ओर से शमी ने 3 विकेट उमेश यादव ने दो ईशांत शर्मा ने दो और रविचंद्र अश्विन ने दो विकेट लिए।जवाब में भारतीय टीम 26 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 86 रन बना चुकी है रोहित शर्मा 6 रन बनाकर आउट हो गए और मयंक अग्रवाल 37 रन और चेतेश्वर पुजारा नाबाद 43 ने भारत की पारी संभाली और अभी भी जमे हुए हैं।